भोजन के तुरन्त बाद जल पीने से क्या होता है ?



भोजन के तुरन्त बाद जल पीने से क्या होता है ?

महापंडित चाणक्य कहते हैं कि भोजन के पहले पानी पीना अमृत के समान है किन्तु भोजन के तुरन्त बाद पानी पीना विष (जभोजन के तुरन्त बाद जल पीने से क्या होता है ?

महापंडित चाणक्य कहते हैं कि भोजन के पहले पानी पीना अमृत के समान है किन्तु भोजन के तुरन्त बाद पानी पीना विष (जहर) के समान है। भोजन के पहले पानी पीने से भोजन बहुत आसानी से पचता है और जब भोजन सही ढंग से पचेगा तो निश्चित है कि शरीर के लिए फायदेमंद होगा किन्तु भोजन के तुरन्त बाद पानी पीने से आँते शीतल (ठंडी) पड़ जाती है।

कुछ देर के लिए भोजन पाचन का कार्य शिथिल पड़ जाता है। इस तरह पेट में वायुगोला, अपच, बदहजमी की शिकायत हो जाती है जो कभी-कभी लम्बी बीमारी का रूप धारण कर लेती है अतः थोड़ी सी सावधानी से शरीर 1 को सुरक्षित रखा जा सकता है।

भोजन के कम से कम बीस मिनट या आधे घंटे बाद पानी पीना उचित है ।हर) के समान है। भोजन के पहले पानी पीने से भोजन बहुत आसानी से पचता है और जब भोजन सही ढंग से पचेगा तो निश्चित है कि शरीर के लिए फायदेमंद होगा किन्तु भोजन के तुरन्त बाद पानी पीने से आँते शीतल (ठंडी) पड़ जाती है।

कुछ देर के लिए भोजन पाचन का कार्य शिथिल पड़ जाता है। इस तरह पेट में वायुगोला, अपच, बदहजमी की शिकायत हो जाती है जो कभी-कभी लम्बी बीमारी का रूप धारण कर लेती है अतः थोड़ी सी सावधानी से शरीर 1 को सुरक्षित रखा जा सकता है। भोजन के कम से कम बीस मिनट या आधे घंटे बाद पानी पीना उचित है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.